भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवार रामनिवास धाकड़ ने बापस लिया अपना नामांकन
शिवपुरी ब्रेकिन (कोलारस)
बहुजन समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार रामनिवास धाकड़ ने भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को अपना समर्थन देते हुये अपना नामांकन वापस लिया साथ ही भाजपा सदस्यता ग्रहण की ! 14 तारीख से पहले कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस कर सकता है !
जिसमें आज रामनिवास धाकड़ ने आज ही 14 तारीख से पहले वीरेन्द्र रघुवंशी को पूर्ण समर्थन देने की बात करते हुये निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन वापस लिया रामनिवास से हुई बातचीत के अनुसार उनका कहना है कि वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस के लिए सही उम्मीदवार साबित होगे ओर सबका साथ सबका विकास की राह पर चलते हुये उजड़े हुए कोलारस को विकासशील कोलारस में तब्दील करेंगे!
