भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर एवं शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खजुराहो, सागर, दमोह और टीकमगढ़ में रहेंगे। इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार को देवरी, बरघाट और मंडला में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे।
मोदी 16, 18, 20, 23 और 25 नवंबर को मप्र में कुल 10 सभाएं करेंगे। अमित शाह 16, 18, 19, 23, 24 और 26 नवंबर को मध्य प्रदेश में रहेंगे। राहुल गांधी 16 एवं 17 नवंबर को प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। 17 नवंबर को वह कटनी, जबलपुर और सिवनी जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रहेंगे।
अखिलेश यादव की 18 को बुंदेलखंड में चुनावी सभाएं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 18 नवंबर को बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनावी सभाएं संबोधित करने आ रहे हैं। वह यहां दमोह जिले के बटियागढ़ और पवई (पन्ना) में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। सपा के प्रवक्ता यश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे।
Check Also
महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर –
🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …