संभाग स्तरीय एथलेटिक्स खेलों का आयोजन चढ़ा अव्यवस्थाओं की भेंट
पानी के लिए तक भटकते रहे स्कूली बच्चे
तीन दिन की जगह 2 दिन में ही पूरा कर दिया आयोजन
शिवपुरी-मध्यप्रदेश में बड़े बड़े खेल घोटाले हो रहे हैं, खिलाड़ियों को खेल के लिए पर्याप्त संसाधन तक उपलब्ध नही कराये जा रहे हैं। बल्कि उन्हें अव्यवस्थाओं के बीच अपने हुनर का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जहां उन्हें न तो ठीक ढंग को जगह ठहराया जाता है और न ही उन्हें उचित मानकों की डाइट दी जाती है। इसका बहुत बड़ा नजारा आज शिवपुरी में आयोजित स्कूल स्तर के एथलेटक्स खेलों के आयोजन के दौरान देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज में संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है जिसमे शिवपुरी भिंड एवं दतिया के स्कूली बच्चे भाग लेने के लिए आये हैं। बताया जा रहा है कि उक्त खेलों में बाहर से आये बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उक्त आयोजन तीन दिन के लिए किया जाना था परंतु जानकारी मिली है कि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मिलकर दो दिन में ही इस आयोजन को पूरा कर बच्चों को बापस भेजने की तैयारी में हैं। जबकि इस आयोजन के लिए शासन से बहुत बड़ा बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। आज मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने देखा कि दूर दूर से आये हुए खिलाड़ियों को पीने तक का पानी नही मिल पा रहा था। जिसकी शिकायत दबी जुबान से स्कूली बच्चे करते दिखे। परंतु अधिकारियों के सामने खुल कर नही बोल सके। कुल मिलाकर सरकारी बजट को ठिकाने लगाने के लिए उक्त आयोजन जानबूझकर शिवपुरी जिले में कराए जा रहे हैं।
आज इस आयोजन के दौरान आज शूटिंग के लिए आये बच्चों को 9 प्रतियोगियों को मात्र तीन ही रायफल दी गईं। जिनमे एक खराब रायफल थी। जिससे वच्चों को काफी समस्या आयी। और अब इस अवस्थाओं के बीच जारी आयोजन को तीन दिन की जगह दो दिन में ही खत्म करके बच्चों को रवाना किया जा रहा है।
Check Also
हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन
🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …