Breaking News

डीजल चोरी करने वाले गिरोह से पचोर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी समेत 200 लीटर चोरी का डीजल किया जप्त,

डीजल चोरी करने वाले गिरोह से पचोर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी समेत 200 लीटर चोरी का डीजल किया जप्त,
ढाबों और होटलों के पास खड़े ट्रकों से करते थे डीजल चोरी

वाहन चोरों एवं नकबजनी करने वाले गिरोह को पकड़ने के हर संभव प्रयास जिले में किए जा रहे हैं जहां एक और चोरी की घटनाओं पर लगातार अंकुश लगाते हुए जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश पूर्व में किया गया है वही जिले में कुछ ऐसे भी चोर है जो ढाबों और होटलों के पास खड़े ट्रकों में से डीजल चुराना अपना शौक समझते हैं, और उन्होंने डीजल चोरी को ही अपने जीवनयापन का साधन बना रखा है। उक्त चोरी के डीजल को बेचकर उन्हें मोटी रकम मिलती है। ऐसे ही कुछ चोर गिरोह के सदस्यों ने पचोर पुलिस की नाक में दम कर रखा था परंतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के लगातार निर्देशों के चलते पचोर पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह से चोरी का डीजल जप्त कर ही लिया पर गिरोह के सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना पचोर प्रभारी सुनील श्रीवास्तव के द्वारा उप निरीक्षक संदीप मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा दिनांक 07/09/2019 की रात्रि करीबन 3:00 बजे मुखबिर की सूचना पर उदनखेड़ी की पुलिया के पास से डीजल और वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की है।
मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से जिसका नंबर MP 13 CC 7730 से ढाबों और होटलों के आसपास घूम रहे हैं और वहां खड़े ट्रकों में से डीजल निकाल रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु टीम मौके पर पहुंच ही रही थी कि रास्ते में ही मुखबिर के बताए नंबर वाला वाहन उड़नखेड़ी पुलिया के पास दिखा। टीम द्वारा उक्त वाहन को रोकने का बहुत प्रयास किया परंतु वाहन चालक ने गाड़ी को बहुत तेज भगाते हुए वहां से रफूचक्कर हो गया, पुलिस ने भी काफी दूर तक उसका पीछा किया चूंकि वाहन बहुत तेज चल रहा था तो पुलिस भी उसके पीछे वाहन को चेस करते हुए चल रही थी वाहन की गति अधिक होने के कारण वाहन एक स्थान पर अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया जिससे उक्त वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गया वाहन के रुकते ही वाहन में बैठे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गए जिन्हें तलाश करने का काफी प्रयास किया परंतु नहीं मिले। मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन को चेक किया गया जिसमें 40 लीटर क्षमता वाली 8 प्लास्टिक की केन रखी हुई थीं जिनमें से पांच केनों में 40-40 लीटर डीजल भरा हुआ था कुल 200 लीटर डीजल जिसकी कीमत ₹13,600 आंकी गई है इसके अलावा वाहन में 40 लीटर क्षमता वाली तीन खाली केन और डीजल निकालने के लिए दो नीले रंग की नली भी जप्त की गई है मौके पर से डीजल सहित उक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन को भी विधिवत जप्त किया गया इस प्रकार कुल मशरूका कीमती ₹3,13,600 का विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया और थाना पचोर पर इस्तगासा क्रमांक 1/19 धारा 102 जाफ़्ता फौजदारी 379 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
उपरोक्त साहस से भरे सराहनीय कार्य में थाना पचोर प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संदीप सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक 441 उदय सिंह, प्रधान आरक्षक 488 धन सिंह, आरक्षक 577 दिनेश यादव, आरक्षक 144 राकेश, आरक्षक 406 कैलाश दांगी,आरक्षक 715 राजकिशोर, आरक्षक 301 अक्षय एवं आरक्षक 124 विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …