मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल की कार्य योजना
के तहत महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार के आदेशानुसार दिनांक 14.09. 2019 को महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित छात्र-छात्राओं द्वारा एकांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया. इसमें एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं यश खरे, शुभम शर्मा ,कनिका गौतम ,पारुल नामदेव, सिमरन कोटिया ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य प्रो राकेश शाक्य, प्रो साधना रघुवंशी, प्रो मंजू वर्मा शामिल रहे .इस प्रतियोगिता को प्रो. वी.के जैन प्रो. ममता रानी एवं प्रो.हरीश अंब द्वारा आयोजित किया गया .इस आयोजन में डॉ आनंद मिश्रा डॉ रामजी दास राठौर एवं रामप्रकाश भार्गव जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
Manthan News Just another WordPress site