14 सितंबर 2019 को शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में प्रभारी प्राचार्य महेंद्र कुमार के निर्देशन में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पदमा शर्मा, प्रोफेसर पवन कुमार श्रीवास्तव, डॉ राम जी दास राठौर, प्रो केदार श्रीवास के साथ महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. प्रोफ़ेसर पदमा शर्मा ने हिंदी दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हम प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाते हैं. हिन्दी हमारी राजकीय भाषा है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि हम अपने दैनिक जीवन में हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें. हमारी मातृभाषा होने के कारण हिन्दी में हम अपने विचारों की अभिव्यक्ति बेहतर तरीके से कर सकते हैं. हिन्दी के शब्दों को उच्चारण करते समय हमें विशेष सावधानी रखनी चाहिए. हिन्दी हमारी वैज्ञानिक भाषा है उसके उच्चारण स्थान निर्धारित हैं।यदि हमारा उच्चारण सही नहीं होगा तो शब्दों का अर्थ से अनर्थ हो सकता है. हिन्दी आज वैश्विक भाषा है।
हिंदी भाषा को राजकीय भाषा बनने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा। भारत देश में कई विदेशी शासक और अन्य लोगों का आधिपत्य रहा . उनकी भाषाओं के शब्दों को हिन्दी ने ग्रहण के शब्द भण्डार को समृध्द किया.14 सितंबर 1949 को हिन्दी राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया. राष्ट्र भाषा प्रचार समिति वर्धा ने
1953 से 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया .प्रोफेसर पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदी भाषा आ से आम से प्रारंभ होकर ज्ञ से ज्ञानी तक बनाकर हमारे जीवन को बेहतर बनाती है ।इसलिए हिंदी भाषा की जानकारी हमें हमेशा होनी चाहिए इस अवसर पर डॉ रामजी दास राठौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हिंदी भाषा का प्रयोग हम करने में संकोच करते हैं जबकि आज इंटरनेट पर इस भाषा का सर्वाधिक प्रयोग किया जा रहा है .इतिहास में हमारे भूतपूर्व मंत्रियों प्रधानमंत्रियों एवं उच्चाधिकारियों द्वारा एवं वर्तमान में भी हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने भाषणों में हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है जो हमें इस बात के लिए प्रेरित करता है कि हमें हिंदी का प्रयोग अपने जीवन में करना चाहिए . आज इंटरनेट पर भी हिंदी भाषा का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. हिंदी भाषा के महत्व को देखते हुए ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 2017 में अच्छा, बड़ा दिन ,बच्चा ,सूर्य नमस्कार इत्यादि शब्दों को जोड़ा गया है.
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …