जब भी याद आती है तुम्हारे कान की बाली, बहुत मुझको सताती है तुम्हारे कान की बाली -रिया माथुर
ग्वालियर शनिवार14 अगस्त को हिंदी दिवस के मौके पर शहर के स्पोकन वर्ड आर्टिस्ट नीर पुष्पेंद्र सिंह और उनकी टीम ने प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में मुम्बई के ए.टी.के.टी नामक टैलेंट नेटवर्क के बैनर तले ओपन माइक एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया । तमाम शहरों के युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और हुनर से हिंदी दिवस को यादगार बना दिया ।
इस मौके पर ना केवल आगरा शहर किंतु ग्वालियर, भोपाल, झाँसी, गुना, शिवपुरी, एटा, अलीगढ़ अलाहाबाद, कानपुर, जबलपुर, दिल्ली शहर से चुने गए 30 कवि/कवियत्री, कहानीकार, गायक/गायिकाएँ और अन्य कलाकारों ने सामाजिक, इश्क़, दोस्ती जैसे मुद्दों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने विचारों, ख़्यालों, सपनों को नई उड़ान दी । कार्यक्रम का संचालन परेश जैन ने किया ।
प्रतिभागियों के अलावा भी इस कार्यक्रम में लगभग 150 से ज्यादा श्रोताओं ने सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया ।