Breaking News

आद्वितीय छात्र संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद:सुखाड़िया

शिवपुरी(मंथन न्यूज़ )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी इकाई का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग शिवपुरी के सरस्वती शिशु मंदिर मे संपन्न हुआ जिसमे विद्यार्थी परिषद के मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस जी सुखड़िया ,प्रान्त कृषि आयाम प्रमुख रूद्र गुर्जर व विभाग संयोजक प्रकृति शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा पूरे जिले भर से आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
जिला अभ्यास वर्ग की जानकारी देते हुए जिला संयोजक वेदांश सविता ने बताया कि के दौरान कार्यकर्ताओ ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला अभ्यास वर्ग के दौरान शिवपुरी जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आये आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मे उपस्थित रहे।
वर्ग के दौरान विद्यार्थी परिषद के मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद एक अनोखा संगठन है। विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन है जहां विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर शैक्षिक परिवार के परिकल्पना में कार्य करते हैं। 1949 से लेकर आज तक विद्यार्थी परिषद छात्र और राष्ट्र हितों के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है। भारत में ऐसे बहुत से छात्र संगठन आए और गए परंतु विद्यार्थी परिषद 1949 से लेकर आज तक 70 वर्षों में एक पौधे से वट वृक्ष बन चुका है। विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर,भगत सिंह जैसे महापुरुषों को अपना आदर्श मानकर छात्र व राष्ट्र हित के लिए सदैव कार्य करता है ।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव राष्ट्र के पुनर्निमाण का संकल्प लेकर कार्य करते है। व्यक्ति निर्माण का कार्य यदि कोई छात्र संगठन में होता है तो वह एकमात्र छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है । विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता आज आईएएस से लेकर देश के विभिन्न बड़े-बड़े दायित्वों पर कार्यरत है। विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता खुद के हित की ना सोचते हुए सदैव छात्र हितों के लिए कार्य करता है और हर परिस्थिति में छात्रों की समस्याओं में खड़ा मिलता है।
श्री सुखाड़िया जी ने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सामाजिक समरसता और समता के लिए कार्य करता है। राष्ट्र व समाज की प्रत्येक समस्या पर विद्यार्थी परिषद सदैव आवाज उठाती है तथा उस समस्या का समाधान भी बताती है। समस्या को तो बहुत से छात्र संगठन उठाते हैं परंतु उसका समाधान कोई छात्र संगठन नहीं बताता।70 वर्ष के अपने इतिहास मे विद्यार्थी परिषद ने देश के कई बड़े मुद्दो पर आवाज उठाई है तथा उन मुद्दो का समाधान भी देश के आगे रखा है।
श्री सुखाड़िया ने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद भारत सरकार द्वारा लाई गयी नई शिक्षा नीति का स्वागत करती है।विद्यार्थी परिषद छात्राओ को अत्म निर्भर बनाने के लिये मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम पूरे देश के अंदर करती है और छात्राओ को सैल्फ डिफेंस करना सिखाकर आत्म निर्भर बनाने का कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद ऑल इंडिया रेडियो के समय से शुरू हुआ छात्र संगठन आज 4G टेक्नोलॉजी के जमाने तक रोज नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विद्यार्थी परिषद के इस दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया के साथ साथ प्रांत कृषि आयाम प्रमुख रूद्र प्रताप सिंह गुर्जर तथा विभाग संयोजक प्रकृति शर्मा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …