Breaking News

अयोध्या फैसले से पहले यूपी सरकार की तैयारी, फील्ड में तैनात अफसरों की छुट्टियां रद्द

अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई बुधवार को पूरी हो जाएगी। 40वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। उधर विवाद न हो इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फील्ड में तैनात सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी को मुख्यालय में बने रहने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि अदालत में फिलहाल सुनवाई जारी है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन से कहा कि एक घंटा उन्हें मिलेगा और एक घंटा मुस्लिम पक्ष के वकील को दिया जाएगा। भोजनावकाश के बाद की सुनवाई में 45-45 मिनट शेष पांच पक्षों को दिए जाएंगे। भोजनावकाश के बाद तीन घंटे यानी पांच बजे तक सुनवाई होगी। जस्टिस गोगोई ने कहा कि ये तीन घंटे का समय पक्षकार आपस में बांट लें। इससे ज्यादा उन्हें नहीं सुना जाएगा। इस प्रकार सुनवाई के बाद अदालत बुधवार को फैसला सुरक्षित रख सकती है।

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …