करीब आधा घंटा मंत्री का इंतजार करने के बाद गिनती के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर औपचारिकता पूरी कर ली।
इंदौर। केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत फीका रहा। कमिश्नर कार्यालय पर हुए इस प्रदर्शन में जिले के प्रभारी और गृहमंत्री बाला बच्चन को पहुंचना था। यहां न प्रभारी मंत्री पहुंचे, न दूसरे कांग्रेसी विधायक। कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। जो लोग पहुंचे, उनमें भी फोटो खिंचवाने की होड़ मची थी। प्रदर्शन में कौन-कौन पहुंचा, इसकी सूची भी बनवाई गई है। करीब आधा घंटा मंत्री का इंतजार करने के बाद गिनती के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर औपचारिकता पूरी कर ली।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस समय तक गिनती के कार्यकर्ता पहुंचे, जबकि बड़े नेता नदारद रहे। बाद में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ी। 11.30 बजे शहर कांग्रेस ने कमिश्नर को राष्ट्रपति के नाम सौंप दिया। कार्यक्रम लगभग खत्म होने को आया था कि पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल पहुंचे।