जबलपुर. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ आज सोमवार को जबलपुर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार चौहान के नेतृत्व में किसान आक्रोश आंदोलन के तहत रैली निकाली गई. रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे भाजपा नेताओं को घंटाघर पर रोक लिया गया, इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की व झड़प तक हुई है.
यहां तक कि भाजपा नेताओं ने बिजली के बिल तक जलाए. इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है, कर्ज माफी के नाम पर सिर्फ धोखा ही दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की हे, इस दौरान कई जिलों में विवाद के हालात बने.
किसान आक्रोश आंदोलन में शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई है उन मुद्दों को ही भुला दिया गया, किसानों के दो लाख रुपए के कर्ज माफ नहीं किए गए, अभी भी किसानों को बढ़े हुए बिल थमाए जा रहे है. किसानों के साथ किए गए धोखे के बाद भारतीय जनता पार्टी किसानों के हक के लिए आगे आई है. किसानों का मुद्दा राज्य सरकार का है और कमलनाथ सरकार अपने वादे से बच नही सकते.
चौहान ने यह भी कहा कि अधिक वर्षा के कारण फसलों की जमकर तबाही हुई, किसान आज भी परेशान है लेकिन एक रुपए की भी आर्थिक मदद नहीं पहुंची है, जबकि यह जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है कि वह किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता पहुंचाए. वर्तमान हालात कुछ ऐसे है कि कर्ज माफी न होने के कारण आज वे नया कर्ज नहीं ले पा राहे है, जिस वजह से प्रधानमंत्री फसल बीमा का प्रीमियम भी किसानों का नहीं कटा है, जिसके लिए एमपी की कमलनाथ सरकार ही जिम्मेदार है.
इस मौके पर जबलपुर में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर नेता तक उपस्थित रहे, जिन्होने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, जिन्हे घंटाघर पर तैनात भारी पुलिस बल ने रोक लिया, इस दौरान नेताओं ने आगे बढऩे की कोशिश की तो पुलिस अधिकारियों ने रोक लिया. जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, यहां तक कि धक्कामुक्की व झड़प तक हो गई, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भाजपा नेताओं को पीछे कर दिया.
लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा है मजाक-
पवई विधानसभा में प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता तक बौखलाए हुए है, आज सोमवार को रैली के दौरान नंद कुमार चौहान ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो किया है वह कही से भी उचित नही है. उन्होंने कहा प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है. अपील के समय होने के बावजूद बिना समय दिए ही विधायक प्रहलाद लोधी की विधायकी निरस्त करना गलत है इस मामले को लेकर जल्दी हाईकोर्ट की शरण ली जाएगी.
राहत राशि लेने केन्द्र तक जाने तैयार है-
नंदकुमार चौहान ने रैली के दौरान यह भी कह दिया किसानों के मसले पर वे राजनीति नहीं करना चाहते है, राहत राशि की बात है तो प्रदेश की कमलनाथ सरकार के साथ मिलकर केन्द्र तक जाने के लिए तैयार है, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार ने सही तरीके से केन्द्र से राहत राशि की मांग तक नहीं रखी है. किसानों के मामले में कमलनाथ सरकार स्वयं ही गंभीर नही है.