बर्खास्त विधायक प्रहलाद लोधी को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी सदस्यता बहाली के लिए अब बीजेपी राज्यपाल के यहां गुहार लगाएगी. एक-दो दिन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बीजेपी विधायक राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर लोधी की सदस्यता बहाल करने की मांग करेंगे. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के निवास पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा और पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बीच चर्चा हुई.तीनों के बीच इस मामले को लेकर करीब एक घंटे चर्चा हुई.
