उज्जैन के सभी प्रमुख महाविघालयो कैम्पस में सीएए के समर्थन में नारे लगाते हुए अभाविप के छात्रो ने रैली निकाली,।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ उज्जैन के सभी प्रमुख महाविद्यालयों ने CAA का समर्थन किया ।।
अपने ही देश में शरणार्थी बने कश्मीर के पंडितो पर किसी को दर्द नहीं हुआ, लेकिन अब जब घुसपैठियों को बाहर करने बारी आई है तो आज देश जल रहा है…ऐसे समय विद्यार्थी परिषद का एक एक कार्यकर्ता CAA का समर्थन करता है ।।
इस मौके पर एबीवीपी के छात्रो वेलकम सिटीजनशिप बिल समर्थन कर परिसर परिसर जाएंगे,राष्ट्रवाद का परचम लहरायेंगे इत्यादि के नारे लगाए।
छात्र बोले – भारतीयों के हित में है बिल
यह बिल भारत के समुदायों के हित में हैं। इसलिए हम इसे इसका स्वागत करते हैं। मुस्लिम देशों में जो प्रताड़ित हिंदू, जैन इत्यादि समुदाय अब अपने परिवार के साथ भारत में आ सकते हैं
एबीवीपी राघव शर्मा नगर मंत्री ने किया बिल का स्वागत
यह बिल अन्य देशों में रह रहे सिख अल्पसंख्यकों के हित में हैं। इसलिए राघव शर्मा इसका स्वागत करता हैं
इस मौके पर मौजूद शालिनी वर्मा ने कहॉ किसी ने सच ही कहा था..
मेरे देश को डस लिया ज़हरीले नागो ने,
घर को लगा दी आग घर के ही चिरागो ने…
आप सभी देशवासी जागिए और देश के समर्थन में बाहर सड़कों पर आइए हमें उपद्रव नहीं करना है हमें परेशानियां पैदा नहीं करनी है लेकिन इन दंगाइयों और उपद्रवियों को यह संदेश अवश्य पहुंचाना है कि सड़क पर हम भी आ सकते हैं और तुम जैसे देशद्रोहियों के दिल और दिमाग पर हमेशा के लिए ताला लगा सकते हैं।
Manthan News Just another WordPress site