Breaking News

मध्य प्रदेश के खंडवा में जमा होने लगे प्रदर्शनकारी, कांग्रेस MLA रिजवान अरशद गिरफ्तार

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जमकर विरोध किया। सभी ने इस कानून को जल्द वापस लेने की मांग की और कहा कि यह कानून देश में लोगों को बांट रहा है। उधर मुरैना में भारतीय जनता युवा मोर्चा रैली के नेता और कार्यकर्ता रैली निकालने जीवाजीगंज पार्क में पहुंची, इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रोक दिया।

पुलिस का कहना था कि यहां धारा 144 लागू हैं, ऐसे में रैली नहीं निकाल सकते। इस दौरान पुलिस और भाजयुमो नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। मध्य प्रदेश की बड़ी खबरों को जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ

खंडवा में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से ईदगाह मैदान पर मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात रहा। प्रदर्शन के समापन के बाद लौट रहे समाज के कुछ युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। युवाओं ने पुलिस की सख्ती के बावजूद जुलूस धारा 144 का उल्लंघन करते हुए निकाला।

शिवाजी चौक से आगे बढ़ रहे युवाओं को पुलिस द्वारा रोके जाने पर तीखी बहस हुई। इसके बाद युवा हाथों में बिल के विरोध की तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए इमलीपुरा से बड़ा बम की ओर जुलूस लेकर पहुंचे। यहां पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर यहां भारी पुलिसबल पहुंचाया गया। मौके पर सीएसपी ललित गठरे और एसडीएम संजीव पांडे सहित अन्य अधिकारी मोर्चा संभाले हुए है।

मध्य प्रदेश के कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भाजपा के बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन को खोखला बताया। उन्होंने कहा बेरोजगारी की दर घटी है, मध्य प्रदेश में यह आंकड़े केंद्र के ही हैं। उन्होंने खाद को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है। भाजपा विधानसभा में घड़ि‍याली आंसू बहा रही है। मध्य प्रदेश को मांग के अनुरूप समय पर यूरिया का कोटा नहीं दिया गया।

इंदौर में गुरुवार सुबह रणजीत हनुमान मंदिर से प्रभातफेरी निकली, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। इस दौरान जगह-जगह स्वातग मंचों से प्रभातफेरी का स्वागत हुआ और भक्त जय रणजीत के जयकारों के साथ साथ चलते रहे। प्रभातफेरी के दौरान पूरा रास्ता रोशनी से जगमगाता रहा। सभी लोग अपने-अपने घरों से बाबा रणजीत के दर्शन को बाहर निकल आए। रणजीत अष्टमी के अवसर पर शहर के रणजीत हनुमान सहित सभी हनुमान मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को पहुंच रहे हैं।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …