Breaking News

जेएनयू हिंसा: एबीवीपी बोली- हमला करने वाले खेल रहे थे विक्टिम कार्ड, अब सबकुछ साफ हो गया

एबीवीपी ने हिंसा में खुद के शामिल होने से इनकार करते हुए कहा है कि वह जांच में दिल्ली पुलिस का हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है। उसने कहा कि पुलिस के खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जिन लोगों ने हिंसा की वे लोग विक्टिम कार्ड खेल रहे थे।

जेएनयू हिंसा: हमला करने वाले खेल रहे थे विक्टिम कार्ड, बोली ABVP

हाइलाइट्स:
एबीवीपी ने जेएनयू हिंसा में खुद का हाथ होने से किया इनकार, लेफ्ट पर लगाया आरोप
दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एबीवीपी ने कबूला- एक वॉट्सऐप ग्रुप का ऐडमिन उसका
एबीवीपी ने कहा कि उस वॉट्सऐप ग्रुप के पूरे चैट की भी जांच करे पुलिस, जांच में देंगे पूरा सहयोग
एबीवीपी का आरोप, लेफ्ट ने की कैंपस में हिंसा, बाद में खेला विक्टिम कार्ड, पुलिस के खुलासे से हो गए बेपर्दा
वक़्त नहीं है?

नई दिल्ली
जेएनयू हिंसा में शामिल 10 छात्रों की दिल्ली पुलिस द्वारा पहचान का दावा करने के बाद लेफ्ट और एबीवीपी दोनों ने ही हिंसा में अपनी भूमिका से इनकार किया है। जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट आइशी घोष ने चिह्नित छात्रों में खुद को बताए जाने पर कहा कि मुद्दे को घुमाने के लिए उन्हें संदिग्ध बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ एबीवीपी ने हिंसा में खुद के शामिल होने से इनकार करते हुए कहा है कि वह जांच में दिल्ली पुलिस का हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है।
दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बाद एबीवीपी ने भी पीसी कर जेएनयू हिंसा के लिए लेफ्ट को जिम्मेदार ठहराया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कहा कि पुलिस के खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जिन लोगों ने हिंसा की वे लोग विक्टिम कार्ड खेल रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने हिंसा में शामिल जिन छात्रों की पहचान की है, उनमें कुछ एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं। हिंसा में जिन वॉट्सऐप ग्रुप की पहचान की गई है, उनमें से एक का ग्रुप ऐडमिन एबीवीपी का ही कार्यकर्ता है। इस पर सफाई देते हुए एबीवीपी ने कहा, ‘जिस वॉट्सऐप ग्रुप की बात की जा रही है निश्चित तौर पर उसका ऐडमिन एबीवीपी का कार्यकर्ता था, लेकिन हम पुलिस से गुजारिश करेंगे कि उस ग्रुप के पूरे चैट की जांच की जाए। एबीवीपी ने कहा कि उनके एक कार्यकर्ता की तस्वीर बताकर एक फोटो दिखाई जा रही है, लेकिन उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …