20 जनवरी से पहले मप्र बीजेपी को नया अध्यक्ष (BJP President) मिल जाएगा. कार्यकाल नया होगा मगर चेहरा पुराना ही रहेगा. यानी राकेश सिंह(Rakesh Singh) की दोबारा अध्यक्ष बनने की संभावना है. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय(BJP State Office) में एक बड़ी बैठक होने जा रही है जिसमें बीजेपी पदाधिकारियों के साथ विधायक और तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इसी बैठक में आम सहमति बनाई होगी. हाईकमान की तरफ से वरिष्ठ नेता के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है…दरअसल 20 जनवरी को जेपी नड्डा(JP Nadda) की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होगी….राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन का प्रावधान नहीं बल्कि मनोनयन होता है….ऐसे में 20 जनवरी से पहले अध्यक्ष का निर्वाचन जरूरी है….हालांकि राकेश सिंह का कहना है कि आलाकमान तय करेगा कि अध्यक्ष कब और कौन बनेगा..
Manthan News Just another WordPress site