Breaking News

विद्यार्थी जीवन में व्यक्तित्व विकास का साधन रा से यो-

शासकीय पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आज से शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्रारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण हैं अनुशासन के बिना जीवन में विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकता। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर शिक्षा द्वारा समाज सेवा व समाजसेवा द्वारा शिक्षा ग्रहण करना सिखाता है, साथ ही उन्होंने कहा कि नीति निर्देशक हर काम में राष्ट्रीय सेवा योजना का बहुत बड़ा योगदान रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की ओर प्रखरता से ध्यान देता है, वह उन्हें जीवन में सफलता का मंत्र प्रदान करता है। साथ ही डॉ खंडेलवाल ने बताया कि शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी को इस शिविर के शुभारंभ के लिए बधाई प्रेषित की। इसके बाद शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में आए सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी। व सभी से अनुरोध किया कि जो कुछ भी इन 7 दिनों में सीखें उसे आजीवन अपने जीवन में उतारें एवं समाज सेवा के कार्य के लिए हर समय तत्पर रहें। उद्घाटन सत्र में जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल, संस्था प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, शासकीय पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय प्राचार्य आरएस पंत, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राकेश शाक्य,चेतन्य सिंह राजपूत के साथ-साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर यूसी गुप्ता, डॉ जीपी शर्मा, डॉक्टर पदमा शर्मा, वीके जैन, professor गुलाब जाटव, प्रोफेसर एम एस हिंडोलिया जी उपस्थित रहे।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …