Breaking News

शिवपुरी जिले मे कलेक्‍टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन पर शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है।

पिछोर से गोविंदा शर्मा -श्रीमान जिला आबकारी अधिकारी श्री के.एस. मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान दिनांक 25.01.2020 को श्री अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त पिछोर द्वारा शांतिनगर कंजर डेरा, बामौरकलां मे समक्ष गवाहन कुल 130 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 18 नीले प्‍लॉस्टिक के ड्रमों मे लगभग 3600 लीटर गुड लहॉन, 05 बड़ी लोहे की मशीन एवं एक बड़ी एल्‍यूमिनियम की परात बरामद कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)ए, 34(1)एफ के अंतर्गत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। लहॉन को मौके पर नष्‍ट किया गया।

जप्‍तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्‍य 230000 आंकी गई है।

उपरोक्‍त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त प्रभारी श्री अनिरूद्ध खानवलकर, श्री नीरज त्रिवेदी व आबकारी मुख्‍य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …