मध्य प्रदेश की करैरा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी यहां पर वापसी की कोशिश में है. लेकिन उसकी जीत में बसपा रोड़ा है.

फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस पर कब्जा है. कांग्रेस की शंकुतला खटीक यहां की विधायक हैं. उन्होंने 2013 के चुनाव में बीजेपी के ओमप्रकाश खटीक को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. शंकुलता खटीक को जहां 59371 वोट मिले थे, तो वहीं बीजेपी के ओमप्रकाश खटीक को 49051 वोट मिले थे. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के उम्मीदवार ने तीसरा स्थान हासिल किया था.
शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों में बसपा का सर्वाधिक जनाधार करैरा विधानसभा सीट पर है. 2008 के चुनाव में बीजेपी के रमेश प्रसाद खटीक 35846 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे, तो वहीं बसपा के प्रगतिलाल जाटव 23030 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. कांग्रेस प्रत्याशी बाबू रामनरेश ने चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया.
ऐसे में इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला होता आया है. अगर इस सीट पर कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन होता है तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तय है.
2013 के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.
Manthan News Just another WordPress site