बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिन में सपने देखना बंद करे
कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नही
ग्वालियर – मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के प्रदेश में फिर से सरकार बनाए जाने के बयान पर कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने तीखी प्रतिक्रिया ही नही दी बल्कि कटाक्ष किया है कि बीजेपी और उसके अध्यक्ष दिन में ही सपने देखना बंद करें प्रदेश की कमलनाथ सरकार को किसी तरह का खतरा नही है।
कमलनाथ सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा को नसीहत देते हुए कहा है कि वह मेरे जूनियर रहे हैं वह भी कृषि स्नातक हैं और मैं भी, वे जूनियर है और जूनियर ही रहेंगे श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को किसी तरह का खतरा नही है।
वह पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी एक सबाल पर मंत्री लाखन सिंह ने कहा पार्टी ने उन्हें जौरा विधानसभा जिताने की जवाबदारी दी है लेकिन वीडी शर्मा के पास पूरे प्रदेश की जवाबदारी है हम दोनों में कॉन्पिटिशन हैं और आने वाला वक्त ही बताएगा कि जौरा सीट कौन जीतेगा है।
जबकि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने बीजेपी अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी दिन में ही सपने देख रही है वैसे दिन में सपने देखने में कोई बुराई भी नहीं है लेकिन यह सपने कभी सच नही होते।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस एक साल में उसने प्रदेश में ऐसा क्यों सा बड़ा काम कर दिया कि बीजेपी सरकार बनाने के दावे कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने तो दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र में भी सरकार बनाने के सपने देखे थे। उन सपनों का क्या हश्र हुआ यह सब के सामने है।इसलिये बीजेपी अध्यक्ष ज्यादा महात्वाकांक्षी नही बने।
Manthan News Just another WordPress site