Breaking News

ब्लूचिलीज़ का हीरो आरव कान्हा आज सावधान इंडिया में*

_हॉट स्टार आज दिन भर व स्टार भारत पर रात 10 बजे_
शिवपुरी। जहां इच्छा प्रबल होती है वहां कठिनाइयां प्रबल नहीं हो सकतीं ,और प्रतिभा कभी साधन ,संसाधन की मोहताज नही होती है, इस वाक्य को चरितार्थ किया छोटे से जिले शिवपुरी में ब्लूचिलीज़ फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले आरव कान्हा ने, शिवपुरी का छोरा आरव कान्हा अब सावधान इंडिया पर नज़र आएगा।
आरव कान्हा शिवपुरी में ब्लूचिलीज़ फिल्म्स यू ट्यूब चैनल का संचालन करते हैं साथ ही मुख्य अभिनेता का किरदार निभाते हैं, ब्लूचिलीज़ के शिवपूरी में काफ़ी चाहने वाले या कहना चाहिए दीवाने हैं , जो इस चैनल के लाइक्स से ही पता चलता है । आज रात 10 बजे आरव कान्हा स्टार भारत चैनल के सावधान इंडिया पर मुख्य किरदार की भूमिका में नज़र आएंगे ।वहीं हॉट स्टार पर आज27 फरवरी को दिनभर उनका एपिसोड चल रहा है।
शिवपुरी शहर के आरव कान्हा का YouTube Channel Blue Chillies Films ने शिवपुरी में तो धूम मचा ही रखी थी लेकिन अब मुंबई में भी पहुँच गया है , इस चैनल के 5k subscribers हैं। ब्लूचिलीज़ फिल्म्स में आरव कान्हा के अभिनय पर स्टार प्लस टीम की नज़र पड़ी और टीम ने अपने प्रमुख शो सावधान इंडिया के लिए आरव का चयन किया है।आप भी शिवपुरी की इस चैनल को subscribe करें और आज रात 10 बजे Star Bharat पर सावधान इंडिया देखना ना भूलें

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …