नई दिल्ली। भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, पार्टी आगामी 16 सितंबर को काव्यांजलि का आयोजन करवाएगी। यह कार्यक्रम देशभर में 4000 स्थानों पर होगा। इनमें अटल जी की कविताओं का पाठ होगा। कहीं-कहीं अटल जी की आवाज में रिकॉर्ड कविताएं सुनाई जाएंगी।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर यह रहेगा कार्यक्रम
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन से 25 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का फैसला किया गया है। ऐसा देशभर में 20 हजार स्थानों पर होगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में हिस्से लेंगे।
Manthan News Just another WordPress site