भोपाल। महानगर का रूप ले रही राजधानी भोपाल से बड़े शहरों तक सीधी उड़ानें नहीं होने से यात्री परेशान हैं। बंगलुरू, पुणेु, कोलकात्ता, तिरूपति और चेन्नई जैसे लंबी दूरी वाले शहरों तक भोपाल से एक भी उड़ान नहीं है। इन शहरों के लिए ट्रेन में भी आसानी से टिकट नहीं मिलता। एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अब भोपाल के कुछ जागरूक यात्रियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान शुरू किया है।
राजधानी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करीब सात साल पहले हुआ था। एयरपोर्ट अथारिटी को उम्मीद थी कि नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने से उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। अथारिटी ने अपने स्तर पर इसके लिए तमाम प्रयास भी किए लेकिन एयरलाइंस कंपनियों ने भोपाल से नई उड़ानें शुरू कराने में कभी रूचि नहीं दिखाई। अब तो हालत इतने खराब हो गए हैं कि नई उड़ानें शुरू होने के बजाय लगातार उड़ानें बंद हो रही हैं। एयरलाइंस कंपनियों का फोकस केवल दिल्ली-मुंबई तक सीमित होकर रह गया है।
बंगलुरू, पुणे उड़ान होना जरूरी
नवदुनिया ने इस संबंध में यात्रियों से चर्चा की तो दो बातें सामने आईं। पहली भोपाल से सबसे पहले बंगलुरू और पुणे तक डायरेक्ट उड़ान शुरू हो। दूसरी दुबई एवं सिंगापुर तक सप्ताह में कम से कम एक उड़ान चलाई जाए ताकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वास्तविक लाभ मिल सके। भोपाल से चैन्नई, जयपुर, कोलकात्ता, तिरूपति, अहमदाबाद एवं कोच्चि आदि शहरों तक भी नई उड़ानें शुरू करने की जरूरत महसूस की जा रही है
सोशल मीडिया पर अभियान शुरू
राजधानी से ताल्लुक रखने वाली प्राची बलुआपुरी ने भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्राची ने फेसबुक पर सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी पेज शुरू किया है। इस पेज से अभी तक 9 हजार लोग जुड़ गए हैं।
आसान कनेक्टिविटी होना जरूरी
भोपाल बहुत सुंदर शहर है लेकिन यह दुख की बात है कि यहां से आसान एयर कनेक्टिविटी नहीं है। शिक्षा, पर्यटन और कारोबार की दृष्टि से भी भोपाल महत्वपूर्ण है। मुझे बंगलुरू से भोपाल अक्सर आना-जाना पड़ता है लेकिन सीधी उड़ान नहीं होना दुख की बात है। उड़ानें शुरू करने के लिए ही हमने फेसबुक पर अभियान शुरू किया है - प्राची बलुआपुरी, नियमित यात्री
पुणे, बंगलुरू उड़ान सबसे जरूरी
भोपाल से सबसे पहले बंगलुरू एवं पुणे के लिए सीधी उड़ान शुरू करना जरूरी है। बड़ी संख्या में छात्र इन दोनों शहरों में पढ़ाई करने जाते हैं। इन शहरों के लिए ट्रेन में टिकट आसानी से नहीं मिलता। उड़ान शुरू हुई तो एयरलाइंस कंपनियों को अच्छा लोड मिलेगा। सार्थक पहल करने की जरूरत है - सुधीर अग्रवाल, एलआईसी अधिकारी, यात्री
इंटरनेशनल उड़ानें भी शुरू हों
भोपाल से दिल्ली-मुंबई तक ही आसान कनेक्शन है। ऐसी सुविधा बाकी शहरों तक भी होना चाहिए। विदेश यात्रा की कोई सुविधा नहीं है। दुबई एवं कुवैत आदि जाना कष्ट भरा है। नई उड़ानें शुरू होना चाहिए। एयरलाइंस कंपनियों को भोपाल से बड़ी संख्या में यात्री मिल सकते हैं – रफत मंजूर, यात्री
