Breaking News

महिला ने भगवान से की तुलना, भावुक हो गए पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महिला के सवाल पर भावुक हो गए। महिला ने मोदी की तुलना भगवान से कर दी थी। इसपर महिला भी भावुक हो गई और मोदी भी भावुक हो गए।

हाइलाइट्स:
जन औषधि दिवस के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हुए
मोदी से एक महिला ने कहा कि उन्होंने भगवान को नहीं लेकिन मोदी को देखा है
महिला जन औषधि के जरिए मिली सस्ती दवाओं से अपने लकवे का इलाज कर रही थी
मोदी इसपर भावुक कहा आपका भगवान आपका हौसला है, जिससे आप ठीक हुईं
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

नई दिल्ली
मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा, लेकिन मोदी जी मैंने आपको देखा है…एक महिला की यह बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। यह मौका था जन औषधि दिवस पर हुए कार्यक्रम का था। कार्यक्रम में लकवे से पीड़ित महिला ने कहा कि जन औषधि दवाइयों की वजह से उनकी स्थिति सुधर रही है और खर्च भी कम हुआ है।
कार्यक्रम में दीपा शाह ने यह बात कही। वह बोलीं, ‘2011 में मुझे लकवा हुआ था, मैं बोल नहीं पाती थी। इलाज जो चल रहा था काफी महंगा था, जिसकी वजह से घर चलाना तक मुश्किल हो गया था। फिर जन औषधि (जेनरिक) दवाएं लेना शुरू किया। जिससे पैसा बचा। पहले दवाइयां 5 हजार की आती थीं, अब 1500 की आती हैं। बाकी बचे पैसों से मैं घर चलाती हूं, फल खाती हूं।’ महिला ने आगो कहा कि मैंने ईश्वर को नहीं देखा, लेकिन ईश्वर के रूप में मोदी को देखा है। इसपर महिला रोने लगी। वहीं मोदी भी भावुक हो गए।

इसके बाद मोदी ने दीपा को संबोधित करते हुए कहा, आपने बीमारी को हराया है। आपका हौसला सबसे बड़ा भगवान है। वही आपका भगवान है। उसी वजह से आप उस संकट से बाहर निकल पाईं। इसके बाद मोदी ने जेनरिक दवाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दवाओं से दीपा ठीक हुईं, यह सबूत है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद किसी दवा से ये दवाएं कम नहीं हैं।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …