Breaking News

कोरोना: योगी की फटकार के बाद नोएडा के डीएम ने मांगी 3 महीने की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई है। सीएम योगी कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों से नाराज थे। वहीं, नोएडा डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और तीन महीने की छुट्टी मांगी है।

मुख्यंमत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि आप काम कम करते हो, बात ज्यादा करते हो, इसी तरह सीएमओ को भी लताड़ लगाई, उनसे कहा कि तुम तो कुछ काम ही नहीं करते हो। सीएम योगी नोएडा की व्यवस्था से खासे नाराज हैं।

आपको बता दें कि नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को यहां का दौरा किया। वह विशेष विमान से सोमवार दोपहर करीब दो बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की बैठक में डीएम बीएन सिंह, कमिश्नर आलोक सिंह, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा ओर यमुना अथॉरिटी के सीईओ मौजूद रहे। नोएडा में अब तक 36 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को मेरठ, गाजियाबाद और आगरा जाएंगे। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे को पहले ही नोएडा भेज दिया गया था।

नोएडा में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के लिए वहां की सीजफायर कंपनी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस कंपनी में ब्रिटेन का एक अधिकारी आया था। वह मीटिंग के बाद लौट गया लेकिन उसके संपर्क में आकर कंपनी के कई कर्मचारी और उनके परिवारीजन समेत 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …