Breaking News

जीवाजी विश्वविद्यालय ने उन परीक्षाओं को फिर से कराने की तैयारी शुरू कर दी , लॉकडाउन खत्म होने के सात दिन में शुरू हो जाएंगे पेपर

लॉकडाउन खत्म होने के बाद नई गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा कार्य

– परीक्षा कराने को लेकर कुलपति ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक
9907832876
ग्वालियर- जीवाजी विश्वविद्यालय ने उन परीक्षाओं को फिर से कराने की तैयारी शुरू कर दी है, जो कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो गई थीं। लॉकडाउन खत्म होने के सात दिन के भीतर ही परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। 20 अप्रैल से परीक्षाएं संभावित हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जो नई शर्तें आएंगी उसके अनुसार काम किया जाएगा। छात्र अपनी परीक्षा की पूरी तैयार रखें, क्योंकि ज्यादा समय नहीं मिलने वाला है। एक पेपर से दूसरे पेपर के बीच गैप एक या दो दिन का ही रहेगा।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था। उस दौरान परीक्षाएं चालू थीं, लेकिन जब खतरा ज्यादा बढ़ा तो राज्य शासन ने परीक्षाएं स्थगित कर दीं। 20 मार्च के बाद जितनी भी परीक्षाएं थीं, उन्हें स्थगित कर दिया गया। परीक्षा सेंटरों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा सामग्री सहित पेपरों को सुरक्षित किया जाए। तृतीय वर्ष की परीक्षा खत्म होने पर आ गई थी और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 मार्च से शुरू हो रही थी। प्रथम वर्ष की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू हो रही थी। ये सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सेमेस्टर परीक्षाएं भी स्थगित हैं। 14 अप्रैल को लॉक डाउन खुलने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए कुलपित ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों से शनिवार को चर्चा की। निर्देशित किया कि लॉकडाउन खत्म होने के सात दिन में परीक्षा शुरू कराने की तैयारी रखें। यानी 20 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। यह टाइम टेबल लॉकडाउन की नई शर्तों के अनुसार घोषित किया जाएगा। परीक्षा में ज्यादा गैप मिलने की संभावना कम है। इसलिए छात्र अपनी तैयारी रखें।

परीक्षा लेट होने से सत्र पर भी प्रभाव पड़ सकता है

– इस बार मई व जून में प्रवेश प्रक्रिया खत्म कर जुलाई में शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी है। अगर परीक्षाएं लेट होती हैं, उससे रिजल्ट भी प्रभावित होगा। इसे भी ध्यान में रखा जाएगा। तीन शिफ्ट में परीक्षाएं कराकर समय बचाया जाएगा।

– कॉपियों के मूल्यांकन में अधिक शिक्षक लगाए जाएंगे, मूल्यांकन के तत्काल बाद नंबर फीड कराए जाएंगे।

– तृतीय वर्ष का रिजल्ट पहले दिया जाएगा। जिससे स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रभावित न हो।

कुलसचिव का इंटनेट बंद

जेयू का हर अधिकारी वर्क फ्रोम होम है, लेकिन कुलसचिव के घर का इंटरनेट चालू नहीं है। इससे दिशा-निर्देश भेजने में दिक्कत आ रही है। दूसरे प्रोफेसरों के घर से काम करना पड़ रहा है।

15 तक पूरी कराएं आतंरिक मूल्यांकन परीक्षा

जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एपीएस चौहान ने अध्ययन शालाओं के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे 15 अप्रैल तक अपने विभागों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 15 अप्रैल तक पूरी कराएं। इस परीक्षा को कराने के लिए छात्रों से ऑनलाइन असिस्मेंट प्राप्त करें। जेयू की अध्ययन शालाओं में अध्ययनरत छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं मई में शुरू होनी हैं। परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित न हो, उसे ध्यान में रखते हुए आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं 15 अप्रैल तक पूरी करें। इससे सेमेस्टर परीक्षा प्रभावित नहीं होंगी।

इनका कहना है

लॉकडाउन खत्म होने के सात दिन के भीतर परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए छात्र परीक्षा की तैयारी पूरी रखें। टाइम टेबल 14 अप्रैल के बाद आने वाले नए आदेशों के अनुसार घोषित किया जाएगा।

प्रो. एपीएस चौहान, कुलसचिव जेयू

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …