Breaking News

CM शिवराज की जमातियों पर सख्ती, कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे

सीएम शिवराज ने कहा कि अपनी जिंदगी से न खेलें। कैरियर बन दूसरों के लिए भी खतरा न बनें

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर सख्त हैं। रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अपनी जिंदगी से न खेलें। कैरियर बन दूसरों के लिए भी खतरा न बनें। कोई भी किसी तरह का सामाजिक आयोजन नहीं करेगा। जो भी करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जमातियों से सख्त लहजे में कहा कि मेरी सभी धर्मगुरुओं से बात हुई। प्रदेश के सभी काजी साहब ने कहा कि वो पूरी तरह से सहयोग करेंगे।अब हम ड्रोन से भी निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमने विदेशी जमातों को पकड़ा है। वो कैरियर बन गए थे, हमने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर रहे हैं। जो भी इलाज में मदद नहीं करेगा, बाधा पैदा करेगा और अफवाहें फैलाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे।

प्रदेश की जनता से अपील करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अपनी जिंदगी से न खेलें। कैरियर बन दूसरों के लिए भी खतरा न बनें। कोई भी किसी तरह का सामाजिक आयोजन नहीं करेगा। जो भी करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 200 पॉजिटिव केस

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। इनमें से अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में सबसे ज्यादा 135 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुरैना में अभी तक 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं उज्जैन में 7 पॉजिटिव केस में से 2 की मौत हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 8 है और 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसी तरह भोपाल में 25 कोरोना पीड़ित मरीज हैं और और 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …