मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि लॉकडाउन को तुरंत हटाना सही नहीं होगा.
शिवराज बोले- परिस्थिति पर नजर, जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को बढ़ाएंगे
तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की वकालत की है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि लॉकडाउन को तुरंत हटाना सही नहीं होगा. इसको चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए.
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम परिस्थिति देख कर फैसला करेंगे. जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. अर्थव्यवस्था बाद में भी खड़ी कर लेंगे, लेकिन लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस कैसे लाएंगे? जो परिस्थिति मैं भोपाल और इंदौर में देख रहा हूं, उसमें सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है, इसलिए जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाएंगे.