Breaking News

मध्यप्रदेश / अगस्त के बाद हो सकते हैं 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव

निर्वाचन अधिकारी को सामान्य स्थिति में चुनाव कराए जाने में दो महीने का समय लगता है।
निर्वाचन अधिकारी को सामान्य स्थिति में चुनाव कराए जाने में दो महीने का समय लगता है।
उप चुनाव के लिए बनाए निर्वाचन अधिकारी कोरोना महामारी से जनता के बचाव में लगे हैं
निर्वाचन अधिकारी को सामान्य स्थिति में चुनाव कराए जाने में दो महीने का समय लगता है

भोपाल. प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव अब अगस्त के बाद होने की संभावना है। जौरा और आगर मालवा विधानसभा सीट के उप चुनाव 21 जून तक कराए जाना था, लेकिन फिलहाल इन सीटों पर उप चुनाव कराए जाने के लिए बनाए गए निर्वाचन अधिकारी कोरोना महामारी से जनता के बचाव में लगे हैं। निर्वाचन अधिकारी को सामान्य स्थिति में चुनाव कराए जाने में दो महीने का समय लगता है।

इसके अलावा अभी किसान रबी की फसलों की कटाई में व्यस्त है, जो मई तक चलेगी। इसलिए जनता भी चुनाव के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद 15 जून के बाद बरसात शरू हो जाएगी इसलिए सभी 24 विधानसभा के उप चुनाव अब अगस्त के बाद ही होंगे। इन्हीं के साथ जौरा और आगर मालवा विधानसभा सीट के चुनाव होना संभावित है। उल्लेखनीय है कि 22 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव 20 सितंबर तक कराया जाना है। अभी तक यह माना जा रहा था कि लाॅक डाउन खुलने के बाद चुनाव आयोग जहां विधानसभा में उप चुनाव कराए जाना है, वहां के रिटर्निंग आफिसर से चर्चा कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। लेकिन मध्यप्रदेश में लाॅकडाउन 14 अप्रैल से भी आगे बढ़ाए जाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं। इसलिए अब दोनों विधानसभा के उप चुनाव टलना तय माना जा रहा है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …