Breaking News

MP Board Exam 2020 : मध्य प्रदेश में 10th और 12th के बस इन्हीं सब्जेक्ट की देगी होगी परीक्षा

MP Board Exam 2020 : भोपाल। लॉकडाउन के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित कर दी गईं। मंडल ने शनिवार को परीक्षाओं के संबंध में जरूरी दिशा-निर्दश जारी किए हैं। निर्देश में लिखा है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मंडल शेष बची परीक्षाएं कराई जाना संभव नहीं है। केवल उन्हीं विषयों की परीक्षाएं मंडल द्वारा आयोजित की जाएंगी, जिन विषयों में छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए आवश्यक है। जिन विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी उनके मूल्यांकन/अंक योजना अलग से निर्धारित की जाएगी। इसमें नियमित व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी। नियमित विद्यार्थियों की वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। निर्देश में यह भी लिखा है कि लॉकडाउन समाप्त होने के 10 दिन बाद शेष विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इसके तीन दिन बाद मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो जाएगा। मंडल ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, परीक्षाएं होंगी।

10वीं में इनकी होगी परीक्षा

– विशिष्ट भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू)

द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य)- द्वितीय व तृतीय भाषा हिंदी

12वीं में इन विषयों की होंगी परीक्षाएं (नियमित)

– बायोलॉजी

– हायर मैथेमेटिक्स

– रसायनशास्त्र

– अर्थशास्त्र

– राजनीति शास्त्र

– शारीरिक शिक्षा

– भूगोल

– बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी

– व्यावसायिक अर्थशास्त्र

– क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिक्लचर

– एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्क ट्रेड एंड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज

– भारतीय कला का इतिहास

– स्टिल लाइफ एंड डिजाइन

– शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य

– विज्ञान के तत्व

– वोकेशनल कोर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र

12वीं की इन विषयों की नहीं होंगी परीक्षाएं (नियमित)

– बायोटेक्नोलॉजी

– नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के निम्नलिखित विषय

– आईटी

– सिक्यूरिटी

– ब्यूटी एंड वैलनेस

– बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेस

– इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी

– हेल्थ केयर

– फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स

– रिटेल

– ट्रैवल एंड टूरिज्म

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …