भोपल-Coronavairus in Madhya Pradesh कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में विद्यार्थियों के खाली समय का सदुपयोग करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘टॉप पैरेंट एप’ बनाया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एप का लोकार्पण करते हुए सहयोगी सर्विस ‘डिजी लैप’ से विद्यार्थियों को पहला व्हाट्सएप किया और उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल के शिक्षक सुधाकर पाराशर और कागदीपुरा धार के दो बच्चों एवं उनके अभिभावक राधारानी से मोबाइल पर बात की।
बच्चों ने मामाजी कहकर चौहान का अभिवादन किया और राधारानी ने एप के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारी देने के कदम को अच्छा बताया। मुख्यमंत्री ने कोरोना के चलते उन्हें घर में रहने को कहा। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि इसके माध्यम से गणित-अंग्रेजी सीखने के एप मिलेंगे और पालकों को रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से जानकारी भी दी जाएगी।
चौहान ने शिक्षक पाराशर से पूछा कि आपके यहां बच्चे रेडियो शिक्षा का उपयोग कर रहे हैं। क्या बच्चों की इसमें रुचि है, कितने बच्चे सुनते हैं।
व्हाट्सएप से मिलेगी शिक्षण सामग्री
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि ‘डिजी लैप-आपकी पढ़ाई आपके घर’ योजना के तहत एंड्रायड मोबाइल फोन रखने वाले विद्यार्थियों को कक्षा पहली से 12वीं तक की अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान आदि विषयों की अध्ययन सामग्री घर बैठे व्हाट्सएप पर दी जाएगी। इसमें कई रोचक वीडियो भी रहेंगे। इस कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों, विद्यार्थियों आदि को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है।
देश-दुनिया की जानकारी मिलेगी
टॉप पैरेंट एप से पालक अपने बच्चों को देश-दुनिया की महत्वपूर्ण जानकारी दे पाएंगे। वहीं बच्चों की प्रगति रिपोर्ट उन्हें ‘एप’ पर मिलेगी। एप से विद्यार्थी गणित की मूलभूत दक्षताओं को सीख पाएंगे। एप निशुल्क है।