मध्य प्रदेश में भोपाल, उज्जैन और इंदौर की सीमाएं पूरी तरह सील होंगी.
राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि यहां आवाजाही पूरी तरह बंद होगी.
18 जिलों के हॉटस्पॉट भी सील होंगे.
मध्य प्रदेशः भोपाल, उज्जैन और इंदौर की सीमाएं पूरी तरह सील होंगी, 18 जिलों के हॉटस्पॉट भी होंगे सील
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के 52 में से 18 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसको लेकर अब प्रदेश की सरकार ने और भी कड़े कदम उठाने का फैसला कर लिया है.
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में जिन 18 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है वहां के सभी हॉटस्पॉट्स को सील किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि तीन शहरों भोपाल, उज्जैन और इंदौर में पूरी तरह से लॉकडाउन किया जाएगा यानी यहां न तो किसी को बाहर से आने की अनुमति होगी और न ही कोई बाहर जा सकेगा.
बुधवार सुबह को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि भोपाल, उज्जैन और इंदौर की सीमाओं को पूरी तरह सील किया जा सकता है और बाद में इसके बारे में फैसला कर लिया गया.
तीन जिलों की सीमाएं पूरी तरह सील
इन तीनों जिलों की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है और किसी तरह की आवाजाही को यहां मंजूरी नहीं है. कल ही मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से जुड़ी स्थितियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए इस बात का आदेश दिया था कि सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और स्टाफ के माध्यम से लोगों को उनकी आवश्यक जरूरतों का सामान मुहैया कराने के प्रबंध किए जाएं.
18 जिलों के हॉटस्पॉट भी होंगे सील
इसके अलावा राज्य के 18 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान कर उन्हें सील किया जाएगा.
Manthan News Just another WordPress site