Breaking News

अब MP में होगी तेज बारिश, ये रहेगा 07 दिनों तक मौसम का हाल!

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से किसी किसी समय हो रही बूंदाबांदी के बाद गुरुवार व शुक्रवार को दिन के समय मौसम में उमस देखने को मिली। वहीं शुक्रवार को दिन में आकाश में हल्के बादल के सिवाय आसमान साफ दिखा।

वहीं पिछले दिनों मौसम के कुछ जानकारों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि शुक्रवार को भोपाल में गरज-चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन शुक्रवार के दिन यानि आज अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। जबकि मौसम विभाग ने शुक्रवार अगले 24 घंटों में भोपाल में गरज-चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।

इधर, मौसम विभाग से रिटायर्ड हुए एके शर्मा का कहना है कि अभी 2-4 दिन तेज बारिश की संभावना न के बराबर है, लेकिन करीब 21 या 22 अगस्त से एक बार फिर राजधानी भोपाल की ओर बारिश रुख कर सकती है।

मौसम के जानकारों का कहना है कि मौसम विभाग के चित्रों को देखकर यह बात सामने आ रही है कि उड़ीसा कोस्ट और उसके आसपास डिप्रेशन बना हुआ है। जिसके चलते सिस्टम पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है।

जबकि एक टर्फ डिप्रेशन के सेंटर से यह बंगाल की खाड़ी तक गया है। इसके अलावा एक द्रोणिका 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर है, जो दक्षिण-पूर्व राजस्थान से दक्षिणी छत्तीसगढ़ सहित दक्षिण मप्र से होकर गुजर रही है।

यहीं वह स्थिति है जो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई क्षेत्रो में एक बार फिर झमाझम बारिश ला सकती है। जबकि अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश और इसके आसपास 3.1 किमी की ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।

ये रहेगा 7 दिनों का मौसम…
मौसम के जानकार एके शर्मा के अनुसार अभी कुछ दिनों जरूर राजधानी में बादलों का डेरा बना रहेगा, लेकिन वे भी अलग अलग टूकड़ों से रहेंगे। वहीं इसके बाद करीब 22 अगस्त को राजधानी भोपाल में एक बार फिर बारिश के आने की संभावना है। अगले सात दिनों तक मौसम की संभावना पर उन्होंने बताया कि…

– 17 अगस्त यानि शुक्रवार को आसमायन में बादल रहेंगे। वहीं कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है।

– 18 अगस्त यानि शनिवार को भी मौसम कुछ हद तक शुक्रवार की तरह ही रहेगा, लेकिन उमस में कुछ इजाफा हो सकता हैं ऐसे में हल्की बारिश के साथ आसमान पर आम तौर से बादल छाए रहेंगे।

– 19 अगस्त यानि रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे।

– 20अगस्त यानि सोमवार से मौसम में हल्का बदलाव शुरू होगा, जिसके कारण कई स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा बांदी हो सकती है। वहीं शाम या रात में आसमान में बिजली भी चमक सकती है।

– 21 अगस्त यानि मंगलवार को भी कई जगहों पर हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है, जबकि आसमान में बादल छाए रहेंगे।

– 22 अगस्त यानि बुधवार को तेज बारिश या तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके साथ बारिश भी होगी। वहीं आसमान पर काले बादलों का जमावड़ा भी दिखेगा।

– 23 अगस्त यानि गुरुवार को भी बारिश व तेज हवाओं के चलने की संभावना है। इस दिन भी आसमान बादलों से घिरा रह सकता है।

Check Also

शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से परेशान 16 वर्षीय बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से …