Breaking News

नरोत्तम मिश्रा ने कहा – दुर्घटना से देर भली, लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला जनहित में है

भोपाल : देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने सम्बोधन में इसका ऐलान किया| पीएम के इस फैसला का पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है| उन्होंने कहा दुर्घटना से देर भली| लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला जनहित में है|

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शिता का विश्व कायल है| बाबा साहब अंबेडकर की जन्म तिथि पर पीएम मोदी ने देश के सर्वहारा वर्ग की बात की, उन्होंने कहा यही मेरा परिवार है| इस बात से मन प्रफुल्लित हुआ, आनंदित हुआ| जैसा पीएम ने कहा लॉक डाउन के दौरान 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन हम सभी को कड़ाई से पालन करना चाहिए

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …