संपूर्ण देश में व्याप्त महामारी कोविड 19 से बचाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पिछोर के कार्यकर्ताओं ने गांव को बीमारी से वचाने के लिए पिछोर विकासखंड के ग्राम बदरवास में घर घर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया एवं सभी ग्राम बसियो को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया व सभी ग्राम बसियो से मुंह पर मास्क लगाने या कपड़ा बांधने की अपील की।
Manthan News Just another WordPress site