Breaking News

शराब अथवा तम्बाकू छोड़ने के लिए अनुकूल समय -अशोक अग्रवाल

मेरे उन मित्रों से “मन की बात” जो शराब अथवा तंबाकू सेवन के आदी हैं*
मेरे मित्रों आप ये बात तो अच्छे से जानते ही हैं कि ये व्यसन अपनी सेहत के लिए नुकसानदायक हैं बाबजूद आप किन्ही न किन्ही कारणों से इसे छोड़ नही पा रहे। मित्रों मेरी इस बारे में जिससे भी बात होती है वो कहता है कि छोड़ना तो चाहता हूँ पर छोड़ नहीं पा रहा।
मित्रों यदि आप इस प्रकार का कोई भी शौक करते हैं और आप छोड़ना चाहते हो तो इस कोरोना काल से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता,इन दिनों कानूनी रूप से इस तरह की सामग्री की बिक्री पर रोक है, लेकिन आप लोगों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार ये सभी चीज़ें ब्लेक में बिक रहीं है और मनमाने दाम पर हम खरीदने को मजबूर हैं।
मित्रो आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि आप इस वक्त को इस तरह के व्यसन को छोड़ने के लिए अनुकूल समय मानते हुए शराब अथवा तम्बाकू में से जो भी व्यसन करते हों, वो छोड़कर अपने स्वास्थ्य एवं अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
ऐसा करने से कुछ ही दिनों में न सिर्फ आपको अच्छा महसूस होगा बल्कि आपके परिवार का रवैया भी आपके प्रति बदलेगा।
आपसे पुनः इस तरह के व्यसन को छोड़ने के साथ
आपका मित्र
अशोक अग्रवाल

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …