मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की गठन के बाद मंत्री पद की शपथ लिए सभी सदस्यों को विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य विभाग आवंटित किया गया, कमल पटेल को कृषि मंत्री बनाया गया है, तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग दिया गया, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण और मीना सिंह को आदिवासी कल्याण विभाग की कमान सौंपी गई है।
