डॉ नरोत्तम मिश्रा की समानता बिल्कुल अमित शाह की तरह ही हैं- राजनीति में सहज-सरल, चतुर, मेहनती और सत्ता पाने के लिए ललक वाले. नरोत्तम कुछ-कुछ पीएम मोदी की तरह भी हैं जो अपने क्षेत्र में लोकप्रियता को भी पसंद करते हैं और लोकप्रिय भी है, BJP के पास मप्र में नरोत्तम मिश्रा के रूप में कुशल रणनीतिकार और पूरे प्रदेश में सत्ता और संगठन के लिए रणनीति का उत्तम प्रबंधन मौजूद हैं, BJP की मातृत्व विचारधारा वाला संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और खुद पार्टी के लिए हमेशा नरोत्तम समर्पित रहते है। अगर कोई एक चीज है जिसके लिए मृदु भाषी और तेजस्वी नरोत्तम जाने जाते हैं वह उनकी राजनीतिक स्थिति को सही तरीका से समझने की क्षमता और यह सुनिश्चित करना जो वह कर रहे हैं वो उनके संगठन के लिए काम कर रहा है मोदी-शाह की जोड़ी जल्द किसी पर विश्वास न करने वाले के तौर पर जानी जाती है लेकिन नरोत्तम ने यह सुनिश्चित किया है कि वह उनके सबसे विश्वस्पत है क्योंकि जो टास्क उन्हे मिला उसे पूरा किया
Manthan News Just another WordPress site