Breaking News

मध्य प्रदेश के पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार देने जा रही है ये बड़ा तोहफा

15 अगस्त को मध्य प्रदेश के साढ़े लाख पेंशनभोगियों को सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, प्रदेश के इन सभी पेंशनभोगियों का एरियर चार महीने से बकाया है, जिसे सरकार ने एकमुश्त देने का तय किया है। इससे पहले बैंकों ने पेंशन और एरियर के भुगतान के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा था, जिस पर अमल करते हुए पेंशन निदेशालय ने एक गाइडलाइन जारी की है।
गाइडलाइन के मुताबिक, सेवानिवृति के दौरान 50 फीसदी पेंशन और फैमिली पेंशन के मामलों में 30 फीसदी मूल पेंशन पर लाभ दिया जाना तय किया गया था। बता दें कि पेंशनभोगियों के बकाया एरियर के भुगतान के लिए उनके खातों में एक साथ 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। एकमुश्त राशियों के भुगतान से पेंशनभोगियों को फायदा यह होगा कि उन्हें औसतन पेंशन में 2,500 रुपये ज्यादा मिलेंगे।
इसके अलावा अगर पेंशनभोगी की मृत्यु हो गई है तो फैमिली पेंशनभोगी यानी पेंशनभोगी के आश्रित को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्हें भी 1,500 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक का ज्यादा भुगतान किया जाएगा।  
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2015 तक रिटायर हुए अपने सभी पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान ही 2.57 के फार्मूले को तय करते हुए पेंशन निर्धारित कर दी है। इसके तहत राज्य के पेंशनभोगियों को न्यूनतम 7,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी।  
बैंकों को बढ़ी हुई पेंशन के भुगतान के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैंकों ने भी पेंशन संबंधी मामलों को निपटा दिया है। पेंशन निदेशालय के संचालक नितिन नांदगांवकर ने बताया कि 15 अगस्त तक पेंशनभोगियों के खातों में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने अपने पिछले बजट सत्र में 10 फीसदी पेंशन की वृद्धि की घोषणा की थी, लेकिन इससे प्रदेश भर के पेंशनभोगी नाराज हो गए थे। जिसके बाद सरकार ने 31 दिसंबर, 2015 तक रिटायर हुए सभी पेंशनभोगियों को केंद्र के समान ही 2.57 के फार्मूले को तय करते हुए पेंशन दिए जाने का फैसला किया था।

Check Also

कांग्रेस कि एक ही मानसिकता फूट डालो -राज करो:डॉ नरोत्तम मिश्रा

🔊 Listen to this समाचार… 7/11/2024   *मुसलमानों की जातिगत जनगणना की बात क्यों नही …