शिवराज सरकार ने लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी लोगों को निकालने के लिए ‘स्पेशल 7’ की एक टीम बनाई है
भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी लोगों को निकालने के लिए ‘स्पेशल 7’ की एक टीम बनाई है, इसमें 7 अधिकारी रहेंगे। यह अधिकारी अन्य राज्यों की टीम के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किन लोगों के प्रदेश से बाहर जाना है या बाहर से मध्य प्रदेश आना है।
इसके लिए सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों को जिम्मा दिया है। सभी अधिकारियों के पास अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। यह अधिकारी उन राज्यों में वहां के समन्वय अधिकारियों के साथ संपर्क रहकर लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंग।
कौन-कौन अधिकारी हैं ‘स्पेशल 7’
मलय श्रीवास्तव – गुजरात और राजस्थान
मनु श्रीवस्तव – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब
नीरज मंडलोई – दिल्ली और हरियाणा
दीपाली रस्तोगी – महाराष्ट्र और झारखंड
आइरिन सिंधिया – तमिलनाडु, केरल, पंडुचेरी
वी किरण गोपाल – आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा
इलैया राजा टी – कर्नाटक और गोवा
अब तक इतने मजदूर वापस आए
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, अभी तक 35 हजार से अधिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है। ये सभी मजदूर महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, गोवा, हरियाणा जैसे राज्यों में फंसे हुए थे।
Manthan News Just another WordPress site