Breaking News

नरोत्तम मिश्रा ने कहा जो लोग कल विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सवाल कर रहे थे वही आज एनकाउंटर होने पर दुखी हैं

नरोत्तम मिश्रा का विपक्षियों पर बड़ा हमला, बोले- विकास दुबे के एनकाउंटर से कुछ लोग दुखी

भोपाल: उत्तर प्रदेश में कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कल उसकी गिरफ्तारी पर सवाल कर रहे थे वही आज एनकाउंटर होने पर दुखी हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्षी नेताओं के पास कोई काम नहीं है इसीलिए वो ट्वीट के अलावा कर ही क्या सकते हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना काम किया, विकास दुबे को गिरफ्तार करके यूपी पुलिस को सौंपा. कल विपक्ष के नेता कह रहे थे विकास दुबे को जिंदा क्यों पकड़ लिया एनकाउंटर क्यों नहीं किया लेकिन आज एनकाउंटर के बाद वो कह रहे हैं कि मारे जाने के बाद कई राज उसके साथ चल गए.

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस गुरुवार रात को यूपी एसटीएफ के साथ विकास दुबे को एमपी बॉर्डर पर छोड़ के आई थी.

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे आज सुबह 7:15 बजे से 7:35 के बीच यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया. कानपुर पहुंचते ही विकास दुबे ने अपना इलाका जानकर यूपी एसटीएफ की टीम से पिस्तौल छीनने की कोशिश की जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने विकास का पीछा किया तो विकास ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी. फिर यूपी एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की और उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन वो नहीं माना.

इसके बाद यूपी एसटीएफ ने सेल्फ डिफेंस में विकास दुबे को मार गिराया. इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …