Breaking News

315 बोर का कट्टा लेकर घूम रहे आरोपी को न्या‍यालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राधौगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति खिरिया भरसूला शासकीय स्कूल के पास खड़ा था जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास दाहिनी तरफ कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला और उसमें एक जिंदा कारतूस लगा मिला। व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू पुत्र रामभरोसा गुर्जर निवासी साडा कॉलोनी थाना राधौगढ़ का होना बताया उक्त व्यक्ति से कट्टा अपने पास रखने का लाइसेंस मांगा तो न होना बताया उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 380/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी सोनू गुर्जर को जेल भेज दिया।

 

Check Also

सर्व ब्राह्मण समाज आया अनिल मिश्रा के समर्थन में 9 अक्टूबर को होटल मातोश्री में बैठक।

🔊 Listen to this सर्व ब्राह्मण समाज आया अनिल मिश्रा के समर्थन में 9 अक्टूबर …