Breaking News

कच्ची जहरीली शराब घर में रखे महिला आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने सौरमबाई के घर के अंदर से दो प्लास्टिक की कैनों में भरा तरल बरामद किया मदिरा होने की शंका पर उक्त दोनो कैंनो को बाहर लाकर चैक किया तो उसमें हाथभट्टी मदिरा होना पाया गया। उक्त् दोनो कैनो में 35-35 लीटर कुल 70 लीटर की हाथभट्टी की कच्ची शराब पायी गयीं उक्त घटना पर से आबकारी पुलिस राधौगढ़ ने अपराध पंजीबद्ध किया और महिला आरोपी सौरमबाई पत्नि हरि सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने महिला आरोपी को जेल भेज दिया।

 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …