🧎♂️ समाज में न्याय दिलाने के साथ-साथ खुद को भी फिट रखें 🧎♀️
गुना। राज्य के गृह विभाग के अधीन कार्यरत लोक अभियोजन संचालनालय के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के अभियोजन अधिकारियों को कोरोना के दौरान फिट रहने योगाभ्यास करने के निर्देश दिए हैं श्री शर्मा ने बताया कि सुबह 5:00 बजे उठकर प्रतिदिन योगाभ्यास व्यायाम करें जिससे कोरोना काल के दौरान अभियोजन अधिकारी फिट रह सके तथा अभियोजन कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके तथा फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करने के लिए भी कहा जिससे अन्य लोग प्रेरित हो सके इसके लिए फिटनेस ग्रुप बनाया जाए। श्री शर्मा ने नियमित रूप से योगा व व्यायाम करने वाले अभियोजन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया है उक्त जानकारी मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन निर्मल कुमार अग्रवाल ने दी।