डांस शो में एक बार फिर से 18जुलाई शानिवार को आज रात 8:00 बजे नजर आएगी शिवपुरी के मामा भांजे की जोड़ी,
शिवपुरी। मंथन न्यूज
कोरोना संक्रमण की रफ्तार शिवपुरी जिले में बढ़ती जा रही है वहीं शिवपुरी के मामा भांजे की जोड़ी निखारती जा रही है पेनिक से रिलेक्स फील्ड कराने के लिए मुंबई इंडिया बेस्ट डांसर में 18 जुलाई को सोनी चैनल पर आज रात 8:00 बजे शिवपुरी शहर के मामा भांजे डेविड शर्मा ओर राज शर्मा कर बार फिर से सोनी चैनल पर नजर आ रहे हैं आज यहाँ मामा भांजे पुलिस वालों के ऊपर इमोशनल को लेकर नजर आयेगे। आज रात 8:00 बजे जरूर देखें सोनी चैनल पर मामा भांजे की जोड़ी को मामा भांजे की जोड़ी जिस प्रकार 29 फरवरी से मनोरंजन चैनल के डांस शो में शिवपुरी के मामा भांजे की जोड़ी जुगलबंदी करते नजर आयी थी। उसी प्रकार आज 18जुलाई को फिर मामा डेविड शर्मा और उनके भांजे राज शर्मा उर्फ निक्की को राष्ट्रीय स्तर के इस डांस शो पर आज फिर रात 8:00बजे सोनी पर नजर आयेगे यहां तक पहुंचने के लिए इनको तमाम चरणों से गुजरना पड़ा था । इस मामा भांजे की जोड़ी को देखने का इधर शो को लेकर शहरवासियों में जबदरदस्त उत्साह है।
थिएटर, स्टूडियो सहित कलंगी राउंड पार कर पहुंचे
डेविड शर्मा और उनके भांजे राज शर्मा इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जयपुर में सबसे पहला ऑडिशन 22 जनवरी को हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों में से राज का चयन हुआ। टॉप 30 के बाद battle डाउन उसमें से टॉप 12 चुने गए उसमें फाइनल चुनाव हुआ है जिसमें जब पहला ऑडिशन डांस शुरू हुआ था तो लगभग 600000 बच्चों ने ऑडिशन दिया था उसमें से टॉप 12 मैं पहुंचे हैं