Breaking News

नरोत्तम मिश्रा ने कसा कांग्रेस पर तंज, बोले- लोग सरपंची नहीं छोड़ते, इनके तो विधायक भाग रहे हैं

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “कांग्रेस के 114 विधायक थे. साल भर में अब 90 रह गए हैं. ऐसा पहले किसी ने नहीं देखा होगा. लोग सरपंची नहीं छोड़ते और कांग्रेस में तो विधायकी छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं.“

दतिया: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के बडोनी तहसील में मेडिकल कॉलेज डॉक्टर्स के प्रशिक्षण हेतु 3.66 करोड रुपए के 30 सीटर दो छात्रावासों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव में वोट हमारे ज्यादा आए लेकिन विधायक उनके ज्यादा आए.

इस दौरान डॉ. नरोत्तम मिश्र ने क्षेत्र के लोगों के लिए 30 लाख की विवाह सहायता एवं अंत्येष्टि राहत राशि के चेक भी प्रदान किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रथमिकता गरीब की सहायता है. लॉकडाउन में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बडोनी में सहकारी बैंक खुले इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम में दतिया कलेक्टर रोहित सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया सहित भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के 114 विधायक थे. साल भर में अब 90 रह गए हैं. ऐसा पहले किसी ने नहीं देखा होगा. लोग सरपंची नहीं छोड़ते और कांग्रेस में तो विधायकी छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं. कांग्रेस एक विलुप्त होती प्रजाति है, जो आगे चलकर इतिहास हो जाएगी.” वहीं उन्होंने कांग्रेस में युवाओं की उपेक्षा को लेकर कहा, ”कांग्रेस पदाधिकारियों की लिस्ट ऐसी लगती है जैसे वृद्धाश्रम की लिस्ट हो.”

Check Also

MPPSC PCS Notification 2025: मध्य प्रदेश पीसीएस एग्जाम नोटिफिकेशन कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट्स

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS 2025 …