इंदौर। हैकर इस समय व्हॉट्सएप के रास्ते मोबाइल फोन में प्रवेश कर रहे हैं। इमेज और वीडियो के साथ हैकर ऐसे वायरस भेज रहे हैं, जिससे इमेज खोलते ही इसे भेजने वाले को एंड्रॉइड फोन में प्रवेश करने की परमिशन मिल रही है। इससे मोबाइल के कॉन्टेक्ट, मैसेज और गैलरी तक एक्सेस की जा सकती है। महाराष्ट्र पुलिस इस तरह के हैकिंग टूल का उपयोग चोर और अपराधियों को पकड़ने के लिए करती रही है।
बफर ओवर फ्लो इमेज से मोबाइल हो रहे हैंग :इस समय सोशल मीडिया में कुछ विशेष कोडिंग वाली इमेज भी वायरल हो रही हैं, यूजर इसे ओपन करने के लिए जैसे ही क्लिक करता है मोबाइल हैंग हो जाता है। इस तरह के संदेश को बफर ओवर फ्लो कहा जाता है यानी इतनी हैवी फाइल वॉट्सएप पर भेज दी जाती है, जिसे ओपन करने के लिए मोबाइल में इतनी रैम और स्पीड नहीं होती है।
ऐसे बच सकते हैं हैकिंग से
– मोबाइल में संचालित हो रहे सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप में ऑटोमेटिक इमेज और अन्य फाइल ऑन रखने वाले ऑप्शन को डिसेबल करके रखें।
– एंड्रॉइड फोन में इंटरनेट से ली गई ऐप इंस्टॉल न हो सके, इसके लिए मोबाइल सोर्स में जाकर इसे डिसेबल कर दिया जाए।
– नामी कंपनियों के ही ऐप उपयोग किए जाए, क्योंकि हर ऐप मोबाइल को एक्सेस करने लगी है।
Manthan News Just another WordPress site