उपचुनाव को लेकर इस वक्त दिल्ली से बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में उपचुनाव समय पर नहीं होंगे। समय पर नहीं होने के पीछे की वजह कोरोना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में उपचुनाव कराना संभव नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि हमारी कोशिश होगी कि उप चुनाव तय सीमा पर ही हो। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया था कि चुनाव की प्रकिया समय पर हो, यही हमारी मंशा है। उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक स्थिति को देखा जाए तो 6 महीने के अंदर चुनाव होने चाहिए और होते भी हैं।
लेकिन कभी-कभी विपरीत होती है तो हम धारा 324 के तहत सरकारों से बात करते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बहुत जल्द हम इसको लेकर एक बैठक करने वाले है और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
हालांकि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया था कि अभी तारीखों को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है लेकिन हमारी कोशिश है कि समय पर ही चुनाव कराया जाए।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 26 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस के 22 विधायकों ने मार्च में इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। मध्य प्रदेश की रिक्त 22 सीटों का समय सितंबर में पूरा हो रहा है। जबकी दो सीटों के लिए अभी वक्त है।