Breaking News

मामा – भांजे की जोड़ी एक बार फिर दिखाएगी जलवा

मामा – भांजे की जोड़ी एक बार फिर दिखाएगी जलवा
शिवपुरी – सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम इंडिया बेस्ट डांसर के रात 8:00 बजे के शो में इस शानिवार – रविवार को शिवपुरी के मामा भांजे की जोड़ी इक बार जलवा दिखाएगी। जहां शिवपुरी शहर कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहां। वही यहां मामा भांजे की जोड़ी इस संकटकाल में भी लोगों का मनोरंजन कर लोगों को इस महामारी में निजात करवाने में भी मदद कर रही है। शिवपुरी शहर से मुबंई मायानगरी पहुंचे। राज शर्मा उनके मामा डेविड शर्मा इस 25 शानिवार – 26 रविवार रात 8:00 बजे सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम में डांस कर गीता ओर टेरेंस सहित सभी की वाहवाही लूटते नजर आयेगें। इस जोड़ी ने लोगों का बहुत दिल जीता है। शो में इस जोड़ी ने भरपूर मनोरंजन किया। साधारण परिवार से आने वाले डेविड को शिवपुरी मे बचपन से ही लोग डांसर कहकर बुलाते हैं। इधर इस मामा भांजे की जोड़ी को देखने को लेकर शहरवासियों में जबदरदस्त उत्साह है। शानिवार – रविवार 8:00 रात बजे देखना न भूलें सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम इंडिया बेस्ट डांसर में इस मामा भांजे की जोड़ी को।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …