अपूर्वा श्रीवास्तव छोटे से जिले शिवपुरी की रहने वाली श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व श्रीमती पूजा श्रीवास्तव की होनहार बेटी । एक बहुत ही काबिल छात्रा ।जो अभी बी.कॉम के साथ ही कई क्षेत्रों में बड़ चड़कर हिस्सा ले कीर्तिमान स्थापित कर रही है।जिनकी रुचि एक क्षेत्र में नहीं बल्कि अनेकों में है और सभी में वैल्यूएब्ल्स प्राप्त करती रही है ।इनकी शुरुआत ” बेटी ” कविता से हुई जिसमें बहुत ही खूबसूरत संदेश दिया गया कि बेटी बोझ नहीं बल्कि सहारा होती हैं और आज वहीं इन्होंने सच भी कर दिखाया है।इनकी रचनाएं काफी संदेश देने वाली व हौसला बढ़ाने वाली होती है। अपूर्वा जी ऑलराउंडर अचीवर्स के रूप में जेसीआई वीरांगना अवार्ड से सम्मानित । कई बड़े मंचों पर काव्य पाठ ,ओपन माइक , रेडियो , काव्यगोष्ठी , संचालन , सरस्वती वंदना व कई पत्रिकाओं में अपनी कलम का जादू बिखैरती आयी है । छोटी सी उम्र में ही समाज सेवा में हर संभव प्रयास करने वाली होनहार छात्रा बहुंमुखी प्रतिभा की धनी इसी के साथ क्लासिकल डांसर ,स्पोर्ट्स में अब्बल,ड्राइंग ,काव्य पाठ, कैंसर अवेयरनेस, समाज सेवा में हर संभव प्रयास करती रही है और इन सभी गतिविधियों में वैल्यूएब्ल्स प्राप्त है।हाल ही में “मजदूर” कविता से ओतप्रोत हो न्यूज चैनल द्वारा इंटरव्यू लिया गया और कई ई-पत्रिकाओं में रचना प्रकाशित हुई। इतनी छोटी सी उम्र में ही अपने माता पिता के साथ साथ समाज का भी नाम रोशन करती रही है और नारी शक्ति कि मिसाल व कईयों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं साथ ही कई सम्मानों से सम्मानित होती आयी है।
Check Also
हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन
🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …